Wednesday 16 June 2021

गायक-संगीतकार हेमंत कुमार जी!

"जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला.."


अंतर्मुखी प्रेमी की मुलायम आवाज़ रहें हेमंत कुमार जी के १०१ वे जनमदिन पर आज मुझे उनका यह गाना याद आया.. 

साहिर जी की कलम से और एस. डी. बर्मन जी के संगीत में आया यह गाना..'प्यासा' (१९५७) इस मेरी सबसे पसंदीदा फ़िल्म में संवेदनशील फ़िल्मकार-अभिनेता गुरुदत्त ने हृदयस्पर्शी साकार किया था। 

मेरे दिल के हमेशा क़रीब रही हैं यह फ़िल्म और इसकी शायरी..

'प्यासा' (१९५७) के उस गानेमें फ़िल्मकार-अभिनेता गुरुदत्त
 

"बिछड़ गया हर साथी देकर
पल दो पल का साथ..
किसको फ़ुरसत है जो थामे
दीवानों का हाथ..
हमको अपना साया तक
अक़सर बेज़ार मिला.!"

ख़ैर, उन्हें सुमनांजलि!!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment