Tuesday 9 January 2018


भिन्न सिनेमा के अँग्री मेन!

 - मनोज कुलकर्णी

अवार्ड समारोह में बुज़ुर्ग सशक्त अभिनेते (दिवंगत) ओम पुरी और अमिताभ बच्चन!

भारतीय समानांतर सिनेमा के सशक्त अभिनेता ओम पूरी जी का पहला स्मृतिदिन परसों था!..इस अवसर पर उनके फिल्म कैरियर के कुछ खास पहलूं पर यह प्रकाशझोत..!!

'आक्रोश' (१९८०) में ओम पुरी!
१९८० में 'आक्रोश' इस गोविंद निहलानी निर्देशित समानांतर फ़िल्म से पीडित आदिवासी कि वास्तव भूमिका में आंखो में अंगार लिये ओम पुरी यह जबरदस्त कलाकार परदे पर आया!

निहलानी की  'अर्धसत्य' (१९८३) में ओम पुरी!
इसके बाद निहलानीजी की फिल्म 'अर्धसत्य' (१९८३) में समाज की बुराईयों पर पुलिस अफसर कि भूमिका में उन्होने अपनी धारदार आवाज उठायी जिसके लिये वह 'सर्वोत्कृष्ठ अभिनेता' के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए!

फिर 'आघात' (१९८५), 'द्रोहकाल' (१९९४) जैसी निहलानीजी कि फिल्मो में ओम पुरीजी अपने सशक्त अभिनय दिखाते गये..और २००४ में उन्होंने सामना किया महानायक अमिताभ बच्चन का 'देव' फ़िल्म में..[इससे पहले अभिनयसम्राट दिलीप कुमार अभिनित 'दुनिया' (१९८४) फ़िल्ममें उन्होने काम किया था!]

अमिताभ बच्चन, गोविंद निहलानी और ओम पुरी..'देव' (२००४ ) के सेट पर!
फ़िल्म 'देव' बखुबी निर्देशित की निहलानीजी ने! इसके जरिये हुआ लोकप्रिय सिनेमा के अँग्री मॅन से यथार्थवादी सिनेमा के अँग्री मॅन का अभिनय मुकाबला सराहनीय रहा!!

मुझे याद आयी ओम पुरीजी से 'फिल्म इन्स्टिटयूट' में हुई पहली मुलाकात और अकसर फ़िल्म फेस्टिवल्स में निहलानीजी से हुई मुलाकातें और चर्चाए.!!

- मनोज कुलकर्णी 
['चित्रसृष्टी', पुणे]

Monday 1 January 2018

नया साल २०१८ मुबारक़ हो!

- मनोज कुलकर्णी