Monday, 31 May 2021

'प्यासा सावन' (१९८१) फ़िल्म के "मेघा रे मेघा रे.." गाने में जितेंद्र और मौसमी चटर्जी!

कवी-गीतकार संतोष आनंद जी!
"मेघा रे मेघा रे मत परदेस जा रे
आज तू प्रेम का संदेस बरसा रे..."

'प्यासा सावन' (१९८१) इस पारिवारिक फ़िल्म का संतोष आनंद जी ने लिखा यह गीत दिल को छू गया था।

फ़िल्मकार दासरी नारायण राव!

 
लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के संगीत में सुरेश वाडकर और लता मंगेशकर ने गाया यह गीत जितेंद्र के साथ ख़ूबसूरत मौसमी चटर्जी ने भावुकता से साकार किया था

इसके फ़िल्मकार दासरी नारायण राव जी के कल हुए स्मृतिदिन पर यह याद आया!

उन्हें यह आदरांजली!!

 - मनोज कुलकर्णी



No comments:

Post a Comment