मेरे इस ब्लॉग पर हमारे भारतीय तथा पूरे विश्व सिनेमा की गतिविधियों पर मैं हिंदी में लिख रहा हूँ! इसमें फ़िल्मी हस्तियों पर मेरे लेख तथा नई फिल्मों की समीक्षाएं भी शामिल है! - मनोज कुलकर्णी (पुणे).
Thursday, 27 May 2021
दीदावर आप ही थे इस गुलिस्ताँ के
ख़ूबसूरत भारत का ख़्वाब संजोये!
हरतरफ़ अब वीरानी सी छायी है..
ज़िंदगियाँ परेशां हैं बेनूर ख़िज़ाँ में!
- मनोज 'मानस रूमानी'
हमारे पहले प्रधानमंत्री 'भारतरत्न' पंडित जवाहरलाल नेहरूजी को उनके स्मृतिदिन पर मेरी यह सुमनांजलि!!
No comments:
Post a Comment