Sunday 11 July 2021

बिमल रॉय की फ़िल्म 'देवदास' (१९५५) में सुचित्रा सेन के साथ दिलीप कुमार! 
कोहिनूर!


प्रेमिका का प्यार खोए हुए अंतर्मुख
तो कभी उसे पाने के लिए बग़ावत
महबूब के ऐसे मुख़्तलिफ़ किरदार
बख़ूबी निभातें वे हो गए अज़ीज़!


 

के. आसिफ की फ़िल्म 'मुग़ल-ए-आज़म' (१९६०) में मलिका-ए-हुस्न
मधुबाला के साथ शहंशाह-ए-अदाकारी दिलीपकुमार!
 

किरदारों में डालतें अपनी जान
अदाकारी के वे हो गए आदर्श
साथ ही थे वे बेहतरीन इंसान
भारतीय सिनेमा के कोहिनूर!


- मनोज 'मानस रूमानी'


अपने पुरे हिन्दोस्ताँ के अदाकारी के शहंशाह यूसुफ़ ख़ान याने दिलीपकुमार साहब को तहे दिल से सलाम!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment