Monday 9 July 2018

समर्थ बहुमुखी अभिनेता..संजीव कुमार!


"तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई.शिकवा तो नहीं..
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन ज़िन्दगी तो नहीं."

'आँधी' (१९७५) में सुचित्रा सेन और संजीव कुमार!
'आँधी' (१९७५) फ़िल्म का यह गाना गुलज़ार-पंचम (संगीतकार आर. डी. बर्मन) के संगीत रजनी में गाया जा रहा था..तब इसके रचईता गुलज़ार साहब स्टेज पर आये और उन्होंने यह गाना परदे पर साकार किये संजीव कुमार तथा सुचित्रा सेन को याद करके उपर देखते हुए कहाँ "हरीभाई (संजीव कुमार) ये गीत तुम्हारे लिए है!

संजीव कुमार और गुलज़ार!

भूमिका परदे पर जीनेवाले संजीव कुमारजी ने गुलजारजी की 'कोशिश', 'परिचय', 'मौसम' और 'अंगूर' जैसी फिल्मों में खूब अभिनय किया था!


आज इस बहुमुखी अभिनेता..संजीव कुमारजी का ८० वा जनमदिन है! इस वक़्त मुझे याद आ रहा है बहोत साल पहले पुणे में उनका हुआ और मैंने आँखों देखा सम्मान!


उन्हें मेरी यह सुमनांजली!!


- मनोज कुलकर्णी
 ['चित्रसृष्टी, पुणे]

No comments:

Post a Comment