Thursday, 30 August 2018

कवि-गीतकार शैलेन्द्र!

संवेदनशील गीतकार शैलेन्द्र!


"किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसीका दर्द मिल सके तो ले उधार
किसीके वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है..!

ऐसा मानवतावादी गीत 
गायक मुकेश, गीतकार शैलेन्द्र, अभिनेता राज कपूर 
और संगीतकार (शंकर-जयकिशन में से) जयकिशन!
और..

 

"काँटों से खींच के ये आँचल.."

ऐसा स्त्रीमुक्ती को उजाग़र करनेवाला गीत,  
गीतकार शैलेन्द्र और गायिका लता मंगेशकर!







गीतकार शैलेन्द्र और गायक मोहम्मद रफ़ी!

या फिर ..

"दिल तेरा दीवाना है सनम.." ऐसा रूमानी!


भावनाओं को संवेदनशीलता से व्यक्त करनेवाले गीतकार शैलेन्द्र साहब को ९५ वे जनमदिन पर सुमनांजली!


- मनोज कुलकर्णी 
['चित्रसृष्टी', पुणे]

No comments:

Post a Comment