Friday 2 October 2020

शास्त्रीजी का नारा और मनोज कुमार की 'उपकार'!

अपने भारत के दूसरे प्रधानमन्त्री श्री.लालबहादुर शास्त्री जी की आज ११६ वी जयंती।

सादगी भरे आदरणीय व्यक्तित्व के शास्त्री जी का अपने 'भारत कुमार' अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार जी पर बड़ा प्रभाव था। उन्होंने मुझे मुलाकातों में बताया की 'शहीद' में उनके काम की शास्त्री जी ने प्रशंसा की थी..और कहा था की उनके "जय जवान, जय किसान" नारे पर फ़िल्म निर्माण करे!' और शास्त्री जी के सुझाव का आदर करते हुए उन्होंने फ़िल्म 'उपकार' बनायी।'


१९६७ में बनी फ़िल्म 'उपकार' अभिनेता मनोज कुमार की बतौर निर्देशक पहली फ़िल्म थी, जो उन्होंने खुद लिखी थी। "जय जवान, जय किसान" यह नारा उसके केंद्रस्थानी था ही। उसके साथ ही मुल्क़ के बटवारे का एक रूपक भी उन्होंने इसमें दिखाया, जिसमें दूसरे भाई पूरन की वजह से भारत को अपने ज़मीन का बटवारा करना पड़ता हैं! इस फ़िल्म के लिए मनोज कुमारजी को बहोत सम्मान मिलें।

१९६६ में ही शास्त्री जी का निधन हो गया था और फ़िल्म 'उपकार' उसके बाद प्रदर्शित हुई।
लेकिन यह दुर्लभ तस्वीर मनोज कुमार की (भगत सिंह की अमर भूमिका की) 'शहीद' के शास्त्री जी के लिए रखें ख़ास शो की हैं! इसमें शास्त्री जी उस फ़िल्म से संबंधित कलाकारों के साथ नज़र आ रहें हैं।

'भारतरत्न' शास्त्री जी को विनम्र प्रणाम!!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment