Monday, 28 September 2020


"दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन.."

संगीत की दुनिया के दो 'कोहीनूर'!

लता मंगेशकर जी को मोहम्मद रफ़ी जी मुबारक़बाद देते हुए।

दोनों मेरे अज़ीज़..स्वरसम्राज्ञी से मेरी मुलाकात यादगार रही; लेकिन शहंशाह-ए-तरन्नुम को वे इस दुनिया से जल्द रुख़सत होने के कारन मिल न सका!

सादर प्रणाम!!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment