Tuesday 1 March 2022

"जय जय शिव शंकर..
काँटा लगे न कंकर...
जो प्याला तेरे नाम का पिया"

हर साल इस 'महाशिवरात्रि' के दिन धूम मचानेवाला गाना..आनंद बख्शी जी ने लिखा था और आर. डी. बर्मन के जोशपूर्ण संगीत में किशोर कुमार और लता मंगेशकर जी ने गाया था।

फ़िल्मकार जे. ओम प्रकाश जी का पहला निर्देशन जो बहुत कामयाब रहा..उस 'आप की कसम' (१९७४) फ़िल्म में..अपने रूमानी भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने नटखट मुमताज़ के साथ इसे झुमके परदे पर साकार किया था।

राजेश खन्ना जी ने एक तरफ शर्मिला टैगोर जी के साथ अपनी जज़्बाती जोड़ी बनायीं, तो दूसरी तरफ मुमताज़ जी के साथ शोख़-मिज़ाज!

हालांकि भांग का रंग ज़मानेवाले कई गाने हैं लेकिन यह गाना जैसे खास इसी दिन के लिए बना!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment