Saturday, 16 October 2021

हेमाजी की हसीन रेशमा!

'धर्मात्मा' (१९७५) फ़िल्म में हेमा मालिनी!

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी सबसे हसीन किसमें दिखी हैं ऐसा अगर हमें पूछे तो कहेंगे..
फ़िल्म 'धर्मात्मा' में!
 
१९७५ में प्रदर्शित फ़िरोज़ ख़ान की यह ब्लॉकबस्टर फ़िल्म कोप्पोला की हॉलीवुड हिट 'दि गॉडफादर' (१९७२) से कुछ प्रेरित थी

'धर्मात्मा' (१९७५) फ़िल्म में फ़िरोज़ ख़ान और हेमा मालिनी!
अफ़ग़ानिस्तान में चित्रित हुई 'धर्मात्मा' यह पहली बॉलीवुड फ़िल्म थी। अब शायद ही यह संभव हो!

उसमें खानाबदोश रेशमा हुई हेमा मालिनी पर फ़िरोज़ ख़ान का "क्या ख़ूब लगती.." गाना देखते हुए लगता है रेगिस्तान में जैसे गुल खिला हो!

हेमाजी की ७३ वी सालगिरह पर यह याद आया।
उन्हें मुबारक़बाद!!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment