Sunday, 10 October 2021

मशहूर ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह जी!

 

"होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो.."

जगजीत सिंह जी की शुरूआती और हिट हुई यह फ़िल्मी ग़ज़ल..मेरी एक पसंदीदा!
हालांकि नायिका के लिए कवी-नायक यह 'प्रेम गीत' (१९८१) में गाता हैं।..


'प्रेम गीत' (१९८१) फ़िल्म के "होठों से छू लो.."
गाने में राज बब्बर और अनीता राज!

 

लेकिन उस दौर में शायरों की यही तमन्ना रहेगी की हमारी गज़लें जगजीत सिंह जी के होठों से आएं..!

ख़ैर, अब ४० साल पुरे होकर भी उस ग़ज़ल का रुमानीपन बरक़रार हैं।
और आज जगजीत सिंह जी का १० वा स्मृतिदिन हैं।

उन्हें आदरांजलि!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment