Friday, 23 April 2021

एकमात्र फ़िल्म के दो सितारें साथ!


फ़िल्मकार एस. एस. वासन की 'इंसानियत' (१९५५)

अपने भारतीय सिनेमा के सुनहरे काल के..ट्रैजेडी किंग युसूफ ख़ान याने दिलीप कुमार और एव्हरग्रीन रोमैंटिक हीरो देव आनंद..इन्होने सिर्फ़ एक ही फ़िल्म में साथ काम किया था। वह थी साऊथ के दिग्गज फ़िल्मकार एस. एस. वासन की 'इंसानियत' (१९५५)..जो एक कॉश्चुम ड्रामा था और उसमें बीना रॉय उनके साथ थी!

शायद उस फ़िल्म की पार्टी में एकसाथ खाना खा रहे ये अलग क़िस्म के कलाकार दिलीप कुमार और देव आनंद!

यहाँ अपने फ्रैंक नेचर के चलते देव आनंद खाना दिलीप कुमार की प्लेट से खा रहे हैं।
काश थोड़ी ऐक्टिंग भी उनसे लेते!!

ख़ैर, इस फ़िल्म का नाम और इन दो कलाकारों का साथ में खाना (अब) बहोत मायने रखता हैं!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment