Monday, 31 December 2018

मुबारक़ हो.!!


प्रमुख हिंदी 'बिग बॉस-१२' की विजेती रही..टेलीविज़न की मशहूर खूबसूरत अदाकारा दीपिका कक्कड़!

उनका तहज़ीब और आत्मविश्वासपूर्ण व्यक्तित्व हमेशा छा रहा!

मुबारक़बाद!!

- मनोज कुलकर्णी

Thursday, 27 December 2018

महान शायर मिर्ज़ा ग़ालिब साहब!


“हैं और भी दुनिया में सुख़न्वर बहुत अच्छे..
कहते हैं कि ग़ालिब का है अन्दाज़-ए बयां और”

..ऐसा जिनका ज़िक्र होता है वह.. फ़ारसी तथा उर्दू भाषा के सर्वकालिन महान शायर..मिर्ज़ा असद-उल्लाह बेग खां 'ग़ालिब' साहब का आज २२१  वा जनमदिन!

तुर्क मूल से ताल्लुक रखनेवाले असद उल्लाह बेग खान का जनम आगरा में.. 
२७ दिसंबर, १७७६ को सैनिकी परिवार में हुआ था! पिता के जल्द गुजर जाने के बाद.. ईरान से आए शख़्स से उन्होंने छोटी उम्र में फ़ारसी सीखी..और उर्दू के साथ फ़ारसी में अपनी काव्य प्रतिभा को उजागर करना शुरू किया!

ग़ालिब नाम से लिखने वाले मिर्ज़ा साहब की शायरी में रूमानीयत के साथ नाजुक पहलूं पर भाष्य होता था..जैसे की..

"जब वो जमाल-ए-दिल फरोज़, 
सुरते-मेहर-नीमरोज
आप ही हो नजारा-सोज..
पर्दे में मुँह छिपाये क्यों?"
और
"दिल ही तो है न संग-ओ-ख़िश्त
दर्द से भर न आये क्यों?"

मुग़ल काल के आख़िरी शासक बहादुर शाह जफ़र के दरबारी कवि रहे मिर्ज़ा ग़ालिबजी को इस कलाप्रेमी शहेंशाह ने १८५० में 'दबीर-उल-मुल्क' और 'नज्म-उद-दौला' इन खिताबों से नवाज़ा था!

निकाह के बाद दिल्ली आए मिर्ज़ा ग़ालिबजी की ग़ज़लों में जीवन बिताने की कश्मकश बयां होती रही.. जैसे की..
"हजारो ख्वाहिशें ऐसी की हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमां..लेकिन कम निकले!"

ग़ालिब साहब इंसानको मज़हबसे ऊपर समझते थे और ईद, दिवाली अपनी शायराना अंदाज़से मनाते थे!
ग़ालिब साहब को खास कर उनकी उर्दू ग़ज़लों के लिए याद किया जाता है..जैसे की..

"दिल-ए-नादाँ तुझे हुआ क्या है
आखिर इस दर्द की दवा क्या है"
सम्मानित 'मिर्ज़ा ग़ालिब' (१९५४) फ़िल्ममें उनकी शायरीको भारत भूषण और सुरैय्या ने बख़ूबी पेश कियाँ!

मिर्ज़ा ग़ालिब साहब १५ फरवरी, १८६९ को यह जहाँ छोड़ गए!..जीवन की सच्चाई उन्होंने ऐसी बयां की..

"मैं नादान था जो वफ़ा को तलाश करता रहा 'ग़ालिब'..
यह न सोचा के एक दिन अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी" 

उन्हें मेरा सलाम!!

- मनोज कुलकर्णी

मग़रूर कलाकार का समर्थन अपने को असामान्य निर्देशक़ (?) समझनेवाले अहंकारी ने पुणे के आशियाई फिल्म समारोह में परसों किया !

लेकिन धर्मनिरपेक्ष मानवतावाद पर बोलने के लिए पहले अच्छा इंसान होना चाहीए!


- मनोज कुलकर्णी


Wednesday, 26 December 2018

अब जो सिनेमैटिक लिबर्टी सेन्सॉर से 'वो' लेंगे..

वह बाकी फिल्मों के बारें में भी 'उनसे' रहेगी यह आशा हैं!

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की अलग भूमिकाएँ... 

Sunday, 23 December 2018

मक़बूल पाकिस्तानी शायर..क़तील शिफ़ाई!

शायर..क़तील शिफ़ाई!
सरहद के इस-उस पार दोनों मुल्कों में मक़बूल..पाकिस्तान के मरहूम शायर..क़तील शिफ़ाई साहब का आज जनमदिन!

इस अवसर पर..उन्हीकी शायरी याद करते है...

विसाल की सरहदों तक आ कर जमाल तेरा पलट गया है
वो रंग तू ने मेरी निगाहों पे जो बिखेरा पलट गया है

कहाँ की ज़ुल्फ़ें कहाँ के बादल सिवाए तीरा-नसीबों के
मेरी नज़र ने जिसे पुकारा वही अँधेरा पलट गया है

न छाँव करने को है वो आँचल न चैन लेने को हैं वो बाँहें
मुसाफ़िरों के क़रीब आ कर हर इक बसेरा पलट गया है

मेरे तसव्वुर के रास्तों में उभर के डूबी हज़ार आहट
न जाने शाम-ए-अलम से मिल कर कहाँ सवेरा पलट गया है

मिला मोहब्बत का रोग जिस को 'क़तील' कहते हैं लोग जिस को
वही तो दीवाना कर के तेरी गली का फेरा पलट गया है!


शिफ़ाई साहब को सलाम!!

- मनोज कुलकर्णी

Tuesday, 18 December 2018


"कैसी सरहदें..कैसी मजबूरियाँ
मैं यहाँ हूँ..यहाँ हूँ..यहाँ हूँ.."

आज दो मुल्क़ों में गिरफ़्त एक मोहब्बत का वाक़या देख-सुनके मुझे 'यशराज' की फिल्म.. 
'वीर ज़ारा' (२००४) के शाहरूख़ ख़ान और प्रीति ज़िंटा के यह संज़ीदा लम्हे याद आएं! 

मोहब्बत करनेवालें सलामत रहें!!

- मनोज कुलकर्णी

Saturday, 15 December 2018

प्रिया वारियर 'गूगल' पर सबसे मशहूर!



इस साल की शुरुआत में साऊथ इंडियन फ़िल्म की ख़ूबसूरत नवयुवा प्रिया वारियर का आयब्रौं को दोनों तरफ ऊपर-नीचे हिलाकर, आँख मार कर नवयुवा प्रेमी को प्रतिसाद देना ने जैसे ग़दर मचा!

बहुचर्चित मलयालम फिल्म 'ओरु अडार लव' में प्रिया वारियर और रोशन!
तब मैंने इस 'आँखों की प्यारी ग़ुस्ताखियाँ' के मद्देनज़र अपने लोकप्रिय सिनेमा में आँखों से जुड़े रूमानी पलों को मेरे खास लेख "ये आँखें उफ़ युम्मा.." में दोहराया था!

अब 'गूगल' से ख़बर आयी हैं की..२०१८ में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा तलाशा जानेवाली प्रिया वारियर नंबर वन रहीं हैं!


तो २२ फरवरी, २०१८ को मेरे इस ब्लॉग 'मनोज कुलकर्णी ('चित्रसृष्टी') पर प्रसिद्ध हुआ मेरा वह लेख "ये आँखें उफ़ युम्मा.." आप इस लिंक में देखें: https://manojchitrasrushti.blogspot.com/2018/02/

- मनोज कुलकर्णी

Wednesday, 12 December 2018

मुबारक़ हो!!


११ दिसंबर, २०१७ को श्री. राहुल गाँधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने..और कल ११ दिसंबर, २०१८ तक एक साल में उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन करके..राज्यों के चुनावों में लक्षणीय यश संपादन किया!

उनको हार्दिक शुभकामनाएँ!!

- मनोज कुलकर्णी

Tuesday, 11 December 2018

बहोत ख़ूब!!!


हमारे भारतीय सिनेमा के दिग्गज श्रेष्ठ अभिनेता दिलीप कुमार साहब का आज ९६ वा जनमदिन!

बहोत कुछ कहनेवाली इस तस्वीर में..सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और आज के सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान उनके साथ हैं..इसमें ऐसा लगता हैं की अभिनय सम्राट दिलीप कुमार जी से वह अब भी अदाकारी की तालीम ले रहें हैं!

सालगिरह मुबारक़ यूसुफ़साहब!!

- मनोज कुलकर्णी

Sunday, 9 December 2018

सालगिरह मुबारक़!!

श्रीमती सोनिया गांधी जी! 💐
मिस. प्रणीति शिंदे!  💐


















कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया राजीव गांधी और कांग्रेस की राज्य विधायक 
मिस. प्रणीति सुशीलकुमार शिंदे..इनको जनमदिन की शुभकामनाएँ!!

- मनोज कुलकर्णी 
 ['चित्रसृष्टी', पुणे]

Thursday, 6 December 2018

'इफ्फी' दिल्ली का एक महत्वपूर्ण लम्हा!

दिल्ली की 'बेस्ट चीफ मिनिस्टर' रहीं श्रीमती शीला दीक्षित मैडम के साथ वहां के 'इफ्फी' में मै!
अब देखने में आयी यह तस्वीर..हमारी राजधानी दिल्ली की लगातार (१९९८ से २०१३) तीन बार मुख्यमंत्री रहीं कांग्रेस की श्रीमती शीला दीक्षित मैडम के साथ..उसी दौरान वहां हुए 'इफ्फी' के शानदार जश्न में उनसे मेरी मुलाक़ात के समय ली गयी!

हमारा आंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह ('इफ्फी') तब दिल्ली के 'सीरी फोर्ट' में शान से हुआ करता था! ख़ैर, दिलवाली दिल्ली की बात ही कुछ और!!

देश की 'बेस्ट चीफ मिनिस्टर' से श्रीमती शीला दीक्षितजी सम्मानित हुई! अब ८० साल की उम्र में मार्गर्दर्शक की स्थिती में कार्यरत मैडम को अच्छी सेहत के लिए शुभकामनाएं!!

- मनोज कुलकर्णी

Saturday, 1 December 2018

अखियाँ लड़ी परदेसीयोंसे!!!

बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा और अमरीकन सिंगर-एक्टर निक जोनस..रूमानी होते हुएँ!
हॉलीवुड तक जलवें दिखा रही अपनी ('मिस वर्ल्ड'/२०००) बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की लव मैरिज अमरीकन नौजवाँ सिंगर-एक्टर निक जोनस से होने जा रही हैं!..ऐसे वक्त फ़िल्मी दुनियाँ के अतीत की कुछ ऐसी इंटरनेशनल लव याद आयी..इसमें कुछ प्रेमकथांही रही; तो कुछ शादी तक अंजाम देने में सफल हुई।

हुस्न-आवाज की मलिका सुरैय्या और हॉलीवुड के 
हैंडसम स्टार ग्रेगरी पैक की रूमानी मुलाक़ात!
इसमें सर्वप्रथम याद आती हैं भारतीय सिनेमा की हुस्न और आवाज की मलिका सुरैय्या और हॉलीवुड के हैंडसम स्टार ग्रेगरी पैक की रूमानी कहानी! खुद मशहूर अदाकारा होते हुए भी सुरैय्या पैक की जैसी दीवानी थी! पैक को यह मालुम होने पर वह खुद उसे मिलने भारत में आया..दोनों पहले होटल में मिले और बाद में सुरैय्या ने बंबई के मरीन ड्राइव स्थित उसके आशियाने में पैक को तशरीफ़ लाने के लिए कहाँ!..यह मुलाकातें दोनों बाद मे बयां करतें रहें! इसका और एक पहलु ऐसा था की तब देव आनंद सुरैय्या पर फ़िदा था और उसे इंप्रेस करने के लिए पैक की नक़ल करता था..जो बाद में उसकी इमेज भी बनी। इन दोनों ने साथ में सात फिल्मों में काम किया और उनमें प्यार भी हुआ!
सदाबहार अभिनेता शशी कपूर और ब्रिटिश एक्ट्रेस 
जेनिफर केंडल..सफल वैवाहीक जीवन!

इसके बाद अपनी मलिका-ए-हुस्न मधुबाला से जुडी रोमांचक कहानी हैं! १९५० के दौर में न सिर्फ भारत में बल्कि आंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह मशहूर हुई थी! तब 'ऑस्कर' सम्मानित हॉलीवुड के मशहूर फ़िल्मकार फ्रैंक काप्रा उसकी खूबसूरती के क़ायल होकर उसे मिलने बंबई आएं और अपनी फील्म में काम करने की इच्छा उससे जाहीर की। मधुबाला भी हॉलीवुड में अपने जलवें दिखाना चाहती थी; लेकिन उसके वालिद को यह मंजूर नहीं था..जिन्होंने दिलीपकुमार से भी उसका प्यार सफल होने नहीं दिया!
फ़िल्मकार व्ही. शांताराम की खूबसूरत बेटी और अभिनेत्री राजश्री 
अमरिकन ग्रेगरी चैपमैन से विवाहबद्ध होते हुएं!

इसमें सदाबहार अभिनेता शशी कपूर और ब्रिटिश एक्ट्रेस जेनिफर केंडल की कहानी सफल हुई। १९५६ में उनकी मुलाकात कोलकोता में हुई..जब दोनों अपने थिएटर ग्रुप्स में काम कर रहें थे। शशीजी अपने पिता पृथ्विराज कपूर के और जेनिफरजी उनके पिता जिओफ्रे केंडल के 'शेक्सपिअरन ग्रुप' में! उनमें प्यार हुआ और कुछ पारीवारिक कठिनाइयां दूर करके १९५८ में उन्होंने शादी की! बाद में उन्होंने एकसाथ फिल्मों में काम भी किया।

इसके बाद और एक सफल आंतरराष्ट्रीय प्रेमकहानी हुई! मराठी एवं भारतीय सिनेमा के ख्यातनाम फ़िल्मकार व्ही. शांताराम की खूबसूरत बेटी और ('गीत गाया पत्थरोंने' प्रसिद्ध) अभिनेत्री राजश्री की! १९६७ के दौरान जब वह अमरिका में राज कपूर के साथ 'अराउंड द वर्ल्ड' की शूटिंग कर रही थी..तब वहां के ग्रेगरी चैपमैन से उसकी मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हुआ। तीन साल बाद कुछ ही फ़िल्में करके राजश्री ने उसके साथ विवाह किया और हमेशा के लिए अमरिका चली गयी। कहते है पाँच दिन उनकी शानदार शादी का समारोह चल रहा था! पिछले तीस साल दोनों वहां कपडे का अच्छा बिज़नेस चलाते हैं, लेकिन सिनेमा में उसकी रूचि बरक़रार हैं!

बॉलीवुड की डिंपल्स ब्यूटी प्रीति ज़िंटा और 
अमरीकन जीन गुडइनफ..शादीशुदा!
विदेशियों से अपनी कलाकारों की ऐसी प्रेम कहानियाँ बनती ही आ रही हैं। कुछ सफल होती रही..जैसे की २००१ की 'मिस इंडिया' और बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम कर चुकी सेलिना जैटली ने सिंगापोर के बिज़नेसमन बॉयफ्रेंड पीटर हग से की शादी! फिर बॉलीवुड की डिंपल्स ब्यूटी प्रीति ज़िंटा ने २०१६ में अमरीकन कॉर्पोरेट फील्ड में कार्यरत जीन गुडइनफ से की हुई शादी!..और मराठी कलाकार राधिका आपटे ने ब्रिटिश म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से किया विवाह!..इससे अलग बॉलीवुड के कुछ शहजादे (सैफ, सलमान जैसे) विदेशी हसिनाओं से सिर्फ इश्क़ लड़ाते आ रहें हैं!

ख़ैर, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को मेरी शुभकामनाएँ!!

- मनोज कुलकर्णी
  ['चित्रसृष्टी']

Friday, 30 November 2018

गायक मोहम्मद अज़ीज़ नहीं रहे!

रफीसाहब की याद दिलातें गायक मोहम्मद अज़ीज़!
रफीसाहब के बाद उनकी याद अपनी आवाज के ज़रिये कायम रखने की क़ामयाब कोशिश करनेवालें.. लोकप्रिय पार्श्वगायक मोहम्मद अज़ीज़ अब इस दुनिया से रुख़सत हो गएँ!

'खुदगर्ज़' (१९८७) फिल्म में साधना सरगम के साथ मोहम्मद अज़ीज़ ने गाया..
गोविंदा और नीलम पर फिल्माया "दिल बहलाता हैं मेरा आप के आ जाने से.." हीट रहा!
पश्चिम बंगाल के गुमा 
से आएं सईद मोहम्मद अज़ीज़-उन-नबी ने बांग्ला फिल्म 'ज्योति' से अपना पार्श्वगायन शुरू किया और १९८४ के दौरान वह बम्बई आए। यहाँ 'अंबर' फिल्म के लिए गाने के बाद संगीतकार अनु मलिक ने उनको बड़ा ब्रेक दिया..मनमोहन देसाई की फिल्म 'मर्द' (१९८५) में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के लिए गाने का!


इसके बाद मोहम्मद अज़ीज़ सफलता की सीढ़ी चढ़ते गएँ..इसमें जानेमाने संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जी ने उनसे ज्यादा गानें गवाएँ। कहतें थे वह सातवें सूर में गाते थे..जो दुर्लभ होता हैं! इसकी मिसाल थी लक्ष्मी-प्यारे के संगीत में उन्होंने गाया समीर का गाना "सारे शिकवे गिले भुला के कहो.."
'ख़ुदा गवाह' (१९९२) फिल्म में मोहम्मद अज़ीज़ ने कविता कृष्णमूर्ती के साथ गाया 
"तू मुझे कुबूल मैं तुझे कुबूल.." परदे पर साकार करते अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी!


उन्होंने लता मंगेशकर और आशा भोसले से तब उभरती गायिकाओं के साथ कमाल के डुएट्स गाएँ। जैसें की राकेश रोषन की फिल्म 'खुदगर्ज़' (१९८७) के लिए उन्होंने साधना सरगम के साथ गाया "दिल बहलाता हैं मेरा आप के आ जाने से.." गोविंदा और नीलम पर फिल्माया यह गाना इतना हीट रहा की हाल ही में एक शख्स का उसपर डांस सोशल मीडिया पर छा गया!..इसके बाद मुकुल आनंद की फिल्म 'ख़ुदा गवाह' (१९९२) के लिए उन्होंने कविता कृष्णमूर्ती के साथ गाया "तू मुझे कुबूल मैं तुझे कुबूल.." अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी पर लाजवाब फिल्माया गया।

मोहम्मद अज़ीज़ जी ने लगभग २००० से ऊपर गानें गाएं..जिसमें बांग्ला और हिंदी के साथ ओड़िआ भाषाओँ में गाएं गानें भी शामिल हैं।
'आखिर क्यों?' (१९८५) फिल्म में मोहम्मद अज़ीज़ ने गाया..
"एक अँधेरा लाख सितारें.." परदे पर पेश करते राजेश खन्ना!

उनको सुमनांजली देते हुए..उन्होंने 'आखिर क्यों?' (१९८५) फिल्म के लिए गाया इंदिवर जी का अर्थपूर्ण गीत याद आता हैं..जो राजेश खन्ना और स्मिता पाटील पर संज़ीदगी से फिल्माया गया था..आज इनमें से कोई इस दुनियाँ में नहीं!

"एक अँधेरा लाख सितारें
एक निराशा लाख सहारें
सबसे बड़ी सौगात हैं जीवन
नादाँ हैं जो जीवन से हारें.."


- मनोज कुलकर्णी
   ['चित्रसृष्टी']

Thursday, 29 November 2018

बॉलीवुड के मशहूर स्टार लेख़क सलीम ख़ान!

मशहूर फ़िल्म लेखक सलीम ख़ान साहब!

लोकप्रिय भारतीय सिनेमा के दिग्गज..मशहूर फ़िल्म लेखक सलीम ख़ान साहब को 'इफ्फी' का 'जीवन गौरव सम्मान' दिया गया! इस अवसर पर उनकी गोल्डन ज्युबिली फ़िल्म कैरियर पर एक नज़र..

नासिर हुसैन की फ़िल्म 'तिसरी मंज़िल' (१९६६) में सलीम ख़ान!
इंदौर में जन्मे सलीम खान जब वहां 'एम्' ए.' की पढाई कर रहे थे..तब आकर्षक व्यक्तित्व के कारण उनको शुरुआत में फिल्म 'बारात' (१९६०) में एक भूमिका में पेश किया गया! इसके बाद वह बम्बई आए और सहाय्यक अभिनेता के तौर पर उन्होंने करीब १५ फिल्मों में काम किया..'प्रिन्स सलीम' नाम से! इसमें मशहूर फ़िल्मकार नासिर हुसैन की 'तिसरी मंज़िल' (१९६६) में शम्मी कपूर के क्लब डांस में उनकी (ड्रम बजाती) छवि याद रही!

इसी दौरान उन्होंने अपना ध्यान फिल्म लेखन की तरफ मोड़ लिया और ('गुरुदत्त फिल्म्स'के) मशहूर लेखक अब्रार अल्वी के सहाय्यक बने! इसके बाद १९६९ में ब्रिज सदाना की फिल्म 'दो भाई' का लेखन करनेका मौका उन्हें मिला। 'प्रिन्स सलीम' नाम से ही उन्होंने अपना तआरुफ़ इस फिल्म में दिया..जिसमें जितेंद्र, माला सिन्हा और अशोक कुमार प्रमुख भूमिकाओं में थें!
अपनी स्क्रिप्ट पर काम कर रहें जावेद अख्तर और सलीम खान!

जब सलीम खान अभिनेता के तौर पर अपनी आखरी फिल्म 'सरहदी लूटेरा' में काम कर रहे थे..तब उनकी मुलाक़ात क्लैपर बॉय से वहां काम की शुरुआत करनेवाले जावेद अख्तर से हुई..जिसे बाद में निर्देशक एस. एम्. सागर ने संवाद लेखक बनाया! उस दौरान उनकी दोस्ती हुई..तब जावेद मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी के यहाँ सहाय्यक के तौर पर काम करते थे।


१९७० के आसपास यह दोनों साथ में फिल्म लेखन का सोच ही रहें थे..तब सुपरस्टार राजेश खन्ना ने उसकी भूमिकावाली देवर की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' की मूल (साउथ की) स्क्रीप्ट डेवलप करने के लिए उनसे पूछा..और यहाँ से उनका एकसाथ काम करना शुरू हुआ। यह फिल्म काफी सफल रही! इसमें पहली बार लेखक की हैसियत से दोनों का एकसाथ नाम परदे पर आया..सलीम-जावेद!

सलीम-जावेद की कलम से उतरी फिल्म 'ज़ंजीर' (१९७३) का पोस्टर! 
इसमें अमिताभ बच्चन, जया भादुड़ी, बिंदु, अजित और प्राण!
इसी दौरान मशहूर निर्माता जी. पी. सिप्पी ने 
इन दोनों को स्क्रीप्ट रायटर्स की हैसियत से अपने यहाँ काम को रखा! यहाँ उन्होंने रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म के लिए पहली बार लिखा..जो थी (फ्रेंच फिल्म पर आधारित) 'अंदाज़'! इसमें राजेश खन्ना, हेमा मालिनी 
और शम्मी कपूर की प्रमुख भूमिकाएं थी। 
बाद में उन्होंने हेमा की दोहरी भूमिकाओंवाली 'सीता और गीता' भी लिखी। यह दोनों फ़िल्में हिट हुई!

दरमियान सलीम-जावेद ने अशोक कुमार निर्मित-अभिनीत फिल्म 'अधिकार' (१९७१) के लिए लेखन किया! बाद में नासिर हुसैन की फ़िल्म 'यादों की बारात' (१९७३) इन दोनों ने लिखी..लॉस्ट एंड फाउंड फार्मूला पर इस मल्टी स्टारर फिल्म में धर्मेंद्र, विजय अरोरा और झीनत अमान के साथ नासिर साहब का लड़का तारीक भी था! इस हिट फिल्म के बाद उनके पास आयी प्रकाश मेहरा की फिल्म 'ज़ंजीर' जिसके लिए पहले "जानी" राजकुमार को पूछा गया था..लेकिन बाद में उभर रहे अमिताभ बच्चन को इसमें लिया गया!

सलीम-जावेद की कलम ने फिल्म 'ज़ंजीर' (१९७३) से अन्याय के विरुद्ध खड़ा रहकर उसका पुरजोर मुक़ाबला करनेवाला एंग्री यंग मैन को जनम दिया! हालांकि इसका अधिकतर (पटकथा) लेखन सलीम जी ने किया था और जावेद जी ने संवाद लिखने में सहायता की थी! यह फिल्म हिट हुई और इससे भारतीय लोकप्रिय सिनेमा में जैसे क्रांति हो गई..वह रोमैंटिक से रिवेंज-एक्शन में तबदिल हुआ! साथ ही स्क्रिप्ट राइटर को स्टार स्टेटस मिला।
सलीम-जावेद ने लिखी 'दीवार' (१९७५) के बेहतरिन सीन में शशी कपूर और अमिताभ बच्चन!

उस एंग्री यंग मैन इमेज की बदौलत अमिताभ बच्चन सुपरस्टार बन गया। बाद में सलीम-जावेद ने उसके लिए कई सुपरहिट फ़िल्में लिखीं.. जैसे की रमेश सिप्पी की ब्लॉकबस्टर 'शोले' (१९७५), यश चोपड़ा की 'दीवार' (१९७५) और 'त्रिशुल' (१९७८), चन्द्रा बारोट की 'डॉन' (१९७८) और यश जोहर की 'दोस्ताना' (१९८०). इसके साथ ही अन्य फिल्मों के लिए भी उन्होंने लेखन किया जैसे की..मनोज कुमार की 'क्रांति' (१९८१), रमेश तलवार की 'ज़माना' (१९८५) और शेखर कपूर की 'मि. इंडिया' (१९८७).

लगभग २५ फिल्मों का सफल लेखन सलीम-जावेद इन्होंने साथ में किया और स्क्रिप्ट राइटिंग को एक नया आयाम और ग्लैमर दिया! इसमें सलीमजी ज्यादातर स्टोरी प्लॉट डेवलप करके पटकथा लिखते थे और जावेदजी संवादों पर कलम बख़ूबी चलाते थे! 'जंजीर' (१९७३), 'दीवार' (१९७५) और 'शक्ति' (१९८२) फिल्मों के लिए उनको 'सर्वोत्कृष्ट पटकथा-संवाद' के 'फ़िल्मफ़ेअर' पुरस्कार भी मिलें!
सलीम-जावेद ने लिखी फिल्म 'शक्ति' (१९८२) के बेमिसाल सीन में दिलीपकुमार और अमिताभ बच्चन!


मुशीर-रिआज़ निर्मित और रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म 'शक्ति' तो ('शोले' की तरह) माइलस्टोन रही। इसमें अभिनय सम्राट दिलीप कुमार के सामने तबके सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को खड़ा कर दिया था! (इसपर मैंने सालों पहले बहोत लिखा) इन दोनों की अभिनय जुगलबंदी के प्रसंग लाजवाब थे..जो अच्छी पटकथा और संवाद के मिसाल रहें। जैसें की..पुलिस स्टेशन में दिलीप कुमार का "जिस रास्तें पर तुम चल रहें हों उसका नतीजा सिर्फ बुरा ही होता हैं!" ऐसा अमिताभ को समझाना! फिर समंदर की विशाल पार्श्वभूमी पर इन दोनों का मिलना और अमिताभ को "मैं नहीं चाहता तुम्हारा अंजाम भी वहीँ हो.." ऐसा कहनेवाले दिलीपकुमार के पीछे से समंदर की लहर की जोर की आवाज सुनाई देना!
अपनी लिखी माइलस्टोन फिल्म 'शोले' (१९७५) को 
याद करतें लेखक जावेद अख्तर और सलीम खान!

बाद में कुछ वजह से सलीम-जावेद अलग हुएं और दोनों ने स्वतंत्र फिल्म लिखना शुरू किया। इसमें सलीम खान ने कुछ बेहतरिन फ़िल्में लिखीं जैसे की..१९८६ में बनी स्मिता पाटील अभिनीत 'अंगारे', संजय दत्त को अच्छी पहचान देनेवाली 'नाम' और १९९१ की हिट 'पत्थर के फूल' जिसमें उनका आज का सुपरस्टार बेटा सलमान खान हीरो था!

लेख़क सलीम ख़ान अपने स्टार लड़के सलमान खान के साथ..
जिसके लिए उन्होंने 'पत्थर के फूल' (१९९१) लिखी थी!


सलीम खान साहब को इससे पहले.. 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से नवाजा गया है! २०१४ में उनको 'पद्मश्री' सम्मान घोषित हुआ; लेकिन उन्होंने वह यह कहते नकारा की 'वह 'पद्मभूषण' के हक़दार हैं'!

अब उन्हें 'इफ्फी' का सम्मान मिला हैं!

सलीम ख़ान साहब..मुबाऱक हो!!

- मनोज कुलकर्णी
   ['चित्रसृष्टी']

Monday, 26 November 2018

भारत के प्रमुख फिल्म समारोह का दर्जा हासिल करे 'इफ्फी'!


'इफ्फी' में फोकस स्टेट का दर्जा पाने वाला पहला राज्य झारखण्ड बना और ऐसेही विभागीय प्रकाशझोत होंगे' इस खबर से ताज्जुब हुआ; क्योँकि इससे पहले भी यह (अच्छा) होता आ रहा था..जब 'इफ्फी' एक साल दिल्ली और एक साल किसी राज्य में हुआ करता था..और जिस राज्य में यह हुआ करता था उस राज्य के सिनेमा एवं संस्कृति पर वहां खास फोकस हुआ करता था।

तब दिल्ली के शानदार 'सीरी फोर्ट' ऑडिटोरियम में (एक ही जगह कई स्क्रीन्स में) हुआ करते अपने 'भारत के इस प्रमुख आंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह' ('इफ्फी') में विश्व सिनेमा का लुत्फ़ उठाना लाजवाब था..और जब 'इफ्फी' किसी राज्य में जाता था तब वहां की संस्कृति में घुल-मिल जाता था और वहां के सिनेमा का (विश्व सिनेमा के साथ) अच्छा प्रदर्शन करता था। इसमें हैदराबाद की मेहमान नवाज़ी से कोलकाता और त्रिवेंद्रम के सिनेमा कल्चर का अनुभव वहां जाकर सिनेमा प्रेमी लेतें थे।

पहले साल की शुरुआत में 'इफ्फी' जनवरी में हुआ करता था..जिससे विश्वका फिल्म फेस्टिवल कैलेंडर शुरू होता था! लेकिन केंद्र सरकार चलानेवालें दुसरें आने के बाद 'इफ्फी' में जगह की तरह तारीखों में भी अक्टूबर और अब नवम्बर (अवधि कम करके) ऐसे बदल होने लगे..जो असुविधाजनक होने लगा!

अब गोवा में आने के बाद 'इफ्फी' जैसे गोवा का फेस्टिवल हो गया हैं!..और वहां क्या सिनेमा-संस्कृति दिखाएंगे? यह सब 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' का प्रतिरूप बनाना चाहतें हैं; लेकिन सिर्फ सी बिच के बगल में फिल्म फेस्टिवल वेन्यू करके वह आंतरराष्ट्रीय दर्जा कैसे प्राप्त होगा? इसलिए उस जैसी समृद्ध सिनेमा सामग्री और परिपक्व सिनेमा कंटेंट चाहीएं। फिल्म फेस्टिवल कोई कार्निवल नहीं एन्जॉय करने के लिए; बल्कि विश्व सिनेमा में हो रहें बदलाव तथा प्रगति से वाकिफ़ करने का, अपने अच्छे सिनेमा को उत्तेजित करने का और अध्ययन का महत्वपूर्ण माध्यम तथा समारोह हैं।

हालांकि कुछ निजी वजह से आमंत्रित होते हुए भी मैं पिछलें दो सालों से 'इफ्फी' में उपस्थित हो नहीं सका! लेकिन १९९५ से अपने भारत के इस प्रमुख फिल्म समारोह पर और उसमें देखें अच्छे विश्व सिनेमा पर मैंने बहोत लिखा हैं और उसके प्रति मेरी आत्मीयता की भावना हैं।

वैसे मुझे गोवा से कोई गिला नहीं..
काफी रोमैंटिक हैं! लेकिन 'इफ्फी' का 
वहां आयोजन और इसके सभी कंटेंट की तरफ देखने का दृष्टिकोन..इसमें ज्यादा परिपक्वता आने की जरुरत हैं।

नहीं तो कहेंगे..
'इफ्फी' था कभी फिल्म फेस्टिवल
जो अब बना गोवा का कार्निवल!"



अब गोल्डन ज्युबिली की तरफ जा रहें.. 
अपने 'इफ्फी' को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं!!

- मनोज कुलकर्णी 
  ['चित्रसृष्टी']

Tuesday, 20 November 2018

मौसम आशिक़ाना!

फ़िल्म 'हाथी मेरे साथी' के "सुन जा आ ठंडी हवा.." गाने में राजेश खन्ना और तनुजा!

"सुन जा आ ठंडी हवा....
कुछ प्यारी प्यारी बातें हमारी.."

उस दिन रूमानी गीतों का लुत्फ़ उठाते समय..पहला सुपरस्टार राजेश खन्ना का तनुजा के साथ का यह गाना सामने आया और मन कोमल अतीत में जा पहुंचा।..फिर याद आएं ऐसेही ठंडी के मौसम से जुड़े अपनी फिल्मों के कुछ रूमानी गीतों के लम्हें!
फ़िल्म 'नौजवान' (१९५१) के "ठंडी हवाएँ..लहेराके आएँ.." 
गाने में शोख़ ख़ूबसुरत नलिनी जयवंत!
इसमें पहले याद आया शायर साहिर लुधियानवी का शुरुआत का मशहूर गीत.. जो उन्होंने 'नौजवान' (१९५१) फ़िल्म के लिए लिखा था और लता मंगेशकरने गाया था..
"ठंडी हवाएँ..लहेराके आएँ....
रुत हैं जवाँ..तुमको यहाँ कैसे बुलाएँ.."

प्रेमनाथ नायकवाले इस फिल्म मे शोख़ अदाकारा नलिनी जयवंत ने इसे बड़े रूमानी तरीके से साकार किया था!

१९५५ में फिल्म 'सितारा' के लिए मोहम्मद रफ़ी ने जब गाया "ठंडी हवा..." तब इस में वाकई ठंड महसूस हुई और इस गाने के ही "दिल हैं बेक़रार" में आखरी शब्द पर उन्होंने जो जोर दिया..वह प्यार का जुनून भरा था! इसी साल आयी फ़िल्म 'बहु' के लिए गीता दत्त ने तलत महमूद के साथ प्यार की तरलता भरा गीत गाया था..
'झुमरू' (१९६१) के "ठंडी हवा ये चाँदनी सुहानी.."  
गाने में अवलिया किशोर कुमार!

"ठंडी हवाओं में तारों की छाँव में..
आज बालम मेरा डोले जिया.."

फिर मजरूह सुल्तानपुरी का..अवलिया किशोर कुमार ने अपने अंदाज में गाकर परदे पर सादर किया 'झुमरू' (१९६१) का "ठंडी हवा ये चाँदनी सुहानी..ऐ मेरे दिल सुना कोई कहानी.." जिसकी शुरुआत ख़ूबसुरत मधुबाला पियानो की धुन पर गुनगुनाती करती हैं! तो मजरूह का "उफ़ कितनी ठंडी है ये रुत..सुलगे है तनहाई मेरी.." यह गीत फ़िल्म 'तीन देवियां' (१९६५) में सिम्मी ग्रेवाल ने देव आनंद को याद करते बड़ी उत्तेजकता से साकार किया था!

'दो बदन' (१९६६) के "जब चली ठंडी हवा.."
 गाने में आशा पारेख!

ठंडी हवा ऐसीही प्यार की याद दिलाती है! फ़िल्म 'दो बदन' (१९६६) में आशा पारेख हसीन वादियों में प्रेमी मनोज कुमार को "जब चली ठंडी हवा.." इस गाने से कहती हैं "मुझको ऐ जान-ए-वफ़ा तुम याद आएँ.." इसमें शकील बदायुनी ने भी खूब लिखा था..

"ये नज़ारे, ये समां..
और फिर इतने जवाँ
फ़िल्म 'प्रिन्स' (१९६९) के "ठंडी ठंडी हवा में.." गाने में वैजयंतीमाला और शम्मी कपूर!
हाय रे ये मस्तियाँ.."

उसके बाद हसरत जयपुरी का "ठंडी ठंडी हवा में दिल ललचाय.." फ़िल्म 'प्रिन्स' (१९६९) में वैजयंतीमाला ने शम्मी कपूर को देखकर शोख़िया अंदाज़ में पेश किया था! इससे अलग अभिजात फ़िल्म 'पाकीज़ा' (१९७२) का तरल रूमानीपन था..जिसमें अदाकारा मीना कुमारी अपने दिलदार ("जानी") को याद करते समय जो गाती है..वह इसके फ़िल्मकार कमाल अमरोही ने ही लिखा था..
'पाकीज़ा' (१९७२) के "मौसम हैं आशिक़ाना.." 
 गाने में बेहतरिन अदाकारा मीना कुमारी!

"मौसम हैं आशिक़ाना....
ऐ दिल कहींसे उनको ऐसे में ढूंढ लाना..
कहेना के रुत जवाँ हैं और हम तरस रहें हैं.."

प्यार की गरमाहट के लिएं फिल्मों में प्रेमी युगुल दीवानें होने लगे..जैसे 'मै सुंदर हूँ' (१९७१) के आनंद बक्षी ने लिखे "मुझ को ठंड लग रही हैं मुझसे दूर तू न जा.." गाने में प्यारीसी लीना चंदावरकर और बिस्वजीत का नटखट अंदाज था!..इस दौरान उभर रहा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की (मेहमूद द्वारा) फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' (१९७२) में किशोर कुमार ने पेश किया "ओ महकी महकी ठंडी हवा ये बता.." भी आम रुमानियत का अलग तरीका दिखा कर गया!
फ़िल्म 'मै सुंदर हूँ' (१९७१) के "मुझ को ठंड लग रही हैं.." 
गाने में बिस्वजीत और प्यारीसी लीना चंदावरकर!


लेकिन एंग्री यंग मैन के सुपरस्टार होने के बाद..ठंडी का मौसम, हसीन वादियाँ और रूमानी जज़्बातों को इतना तवज्जो नहीं दिया गया! फिर भी हिल स्टेशन्स और खास कर कश्मीर का लोकेशन फिल्मों में ऐसी रूमानियत जगाता रहा..जैसे अमिताभ ने ही 'बिमिसाल' (१९८२) में सादर किया..
'बिमिसाल' (१९८२) के "ये कश्मीर हैं.. " गाने में अमिताभ बच्चन और राखी!
"कितनी ख़ूबसूरत ये तस्वीर हैं..
मौसम बेमिसाल..बेनज़ीर हैं
ये कश्मीर हैं..."

ख़ैर, हम जैसे रूमानी मिज़ाज रखनेवाले बरसात और ठंडी के मौसम में कुछ ज्यादा रोमैंटिक हो जाते हैं! 



इसके मद्देनज़र, जैसे ठंड महसूस हुई मैंने यह शेर लिखा..

"गुलाबी ठंड की आहट क्या हुई..
रूमानी अरमानों ने ली अंगड़ाई!"

- मनोज कुलकर्णी 
  ['चित्रसृष्टी']

Monday, 19 November 2018












हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री..'भारतरत्न' श्रीमती इंदिरा गांधी को १०१ वे जनमदिन पर सलाम!

- मनोज कुलकर्णी

Sunday, 18 November 2018

"दिल मोहब्बत से भर गया ग़ालिब 
 अब किसी पर फ़िदा नहीं होता..!" 
ऐसा कहकर भजनसम्राट ने 'बिग बॉस' में जस-बात को साफ कर दिया! 😍

Wednesday, 14 November 2018


इंसानियत, प्यार और तरक्की का..
आसमान दिखाया चाचा नेहरूजी ने!
बच्चों चलों उनकी राह पर चलें और.. 

हमारे भारत को वाकई महान बनाये!

- मनोज 'मानस रूमानी'

हमारे भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू साहब को जनमदिन पर सलाम!

यह दिन 'बाल दिवस' के रूप में मनाया जाता हैं!..इस अवसर पर सभी बच्चों को प्यार भरी शुभकामनाएँ!!

- मनोज कुलकर्णी


"मेरी आवाज़ सुनो..प्यार के राज़ सुनो...
मैंने एक फूल जो सीने पे सजा रखा था..
उसके परदे मैं तुम्हे दिल से लगा रखा था
था जुदा सबसे मेरे इश्क़ का अंदाज़ सुनो.!"


हमारे आज़ाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू साहब को उनके जनमदिन पर सलाम!


- मनोज कुलकर्णी 

Saturday, 10 November 2018



"ज्योत से ज्योत जगाते चलो..
प्रेम की गंगा बहाते चलो.!

राह में आये जो दीन दुखी..

सब को गले से लगाते चलो!!"