Saturday, 15 December 2018

प्रिया वारियर 'गूगल' पर सबसे मशहूर!



इस साल की शुरुआत में साऊथ इंडियन फ़िल्म की ख़ूबसूरत नवयुवा प्रिया वारियर का आयब्रौं को दोनों तरफ ऊपर-नीचे हिलाकर, आँख मार कर नवयुवा प्रेमी को प्रतिसाद देना ने जैसे ग़दर मचा!

बहुचर्चित मलयालम फिल्म 'ओरु अडार लव' में प्रिया वारियर और रोशन!
तब मैंने इस 'आँखों की प्यारी ग़ुस्ताखियाँ' के मद्देनज़र अपने लोकप्रिय सिनेमा में आँखों से जुड़े रूमानी पलों को मेरे खास लेख "ये आँखें उफ़ युम्मा.." में दोहराया था!

अब 'गूगल' से ख़बर आयी हैं की..२०१८ में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा तलाशा जानेवाली प्रिया वारियर नंबर वन रहीं हैं!


तो २२ फरवरी, २०१८ को मेरे इस ब्लॉग 'मनोज कुलकर्णी ('चित्रसृष्टी') पर प्रसिद्ध हुआ मेरा वह लेख "ये आँखें उफ़ युम्मा.." आप इस लिंक में देखें: https://manojchitrasrushti.blogspot.com/2018/02/

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment