Saturday, 19 February 2022

'भारतरत्न'..लतादीदी और भूपेनदा!!

"दिल हूम हूम करे s घबराए.."

गुलज़ार जी ने लिखा और हमारी गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर जी ने गाया यह दर्दभरा गीत अब उन्ही के लिए मन में गूँज रहां हैं!

संवेदनशील निर्देशिका कल्पना लाज़मी की 'रुदाली' (१९९३) फ़िल्म के लिए असम के कला सिनेमा क्षेत्र के दिग्गज भूपेन हजारिका जी के संगीत में उन्होंने यह गाया था। इसे फ़िल्माया गया था लोकप्रिय अभिनेत्री डिंपल कपाडिया पर..जिन्हे इसके लिए नेशनल अवार्ड मिला।

प्रादेशिक संगीतकला को उन्होंने हमेशा अपनी सुरीली आवाज़ से ऊर्जा दी हैं लतादीदी जैसी कल्पनाजी और भूपेनदा से हुई मेरी मुलाकातें अब याद आ रहीं हैं..ऐसे सब दिग्गजों का मुझे स्नेह ही मिला!

आज ये इस दुनिया में नहीं!
उन्हें मेरी सुमनांजलि!!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment