Saturday, 17 August 2019

"भैय्या मेरे राखी के बंधन को निभाना.."

'छोटी बहेन' (१९५९) फिल्म में नंदा और बलराज साहनी.
हमारे भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह सबसे बेहतरीन तथा यादगार रक्षाबंधन गीतदृश्य रहा है! हर साल इस त्यौहार में यह याद आता है!

'छोटी बहेन' (१९५९) इस एल. व्ही. प्रसाद जी की क्लासिक फिल्म में बलराज साहनी जी और रेहमान जी के साथ नंदा जी ने इसे स्वाभाविकता से अभिनीत किया था!

शैलेन्द्रसाहब ने लिखा यह गीत शंकर-जयकिशनजी के संगीत में लता मंगेशकरजी ने गाया..जो नंदाजी के भावुक अभिनय के साथ दिल को छू लेता है!..जब भी यह देखता-सुनता हूँ मेरी आँखे नम हो जाती है!!

कहा गया की उस फिल्म के बाद इन कलाकारों ने यह भाई-बहन का रिश्ता बरक़रार रखा!!

कला के साथ इंसानियत और रिश्तों को अहमियत देने का वह ज़माना था!!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment