Sunday 7 March 2021

सनी डेज के ५० साल!

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्क!

विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक, अपने भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने क्रिकेट की दुनिया में ५० साल पूरे किएं हैं।
 
पारिवारिक मराठी फ़िल्म 'सावली प्रेमाची' (१९८०) में सुनील गावस्कर!
हालांकि मेरी क्रिकेट में रूचि सिर्फ स्कूल के दिनों तक ही सीमित रही। (सिनेमा से मेरा लगाव बरक़रार रहा) फिर भी अपने क्रिकेट जगत के गावस्कर और लेफ्ट हैंडर बॉलर करसन घावरी तब हमारे हीरों थे!

'सावली प्रेमाची' में सुनील गावस्कर और मधुमती
मुझे याद है वह जल्लोष जब.. सर्वाधिक शतक बनाने का ऑस्ट्रेलिया के ब्रैडमैन का रिकॉर्ड गावस्कर ने तोडा! ३४ शतक और १०००० से ज़्यादा रन्स बनानेवाले अपने इस महान क्रिकेटर का 'पद्मभूषण' और 'अर्जुन' पुरस्कारों से सम्मान हुआ हैं

सिनेमा के परदे पर भी सुनील गावस्कर ने कुछ (एक्टिंग) बल्लेबाजी की! इसमें रोमैंटिक पारिवारिक मराठी 'सावली प्रेमाची' (१९८०) में वो एक नायक था; तो क्रिकेट की पार्श्वभूमीपर बनी कॉमेडी हिंदी 'मालामाल' (१९८८) में उसका गेस्ट अपीयरेंस था!

ख़ैर, उन्हें मुबारक़बाद!!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment