Wednesday 3 February 2021

'शगुन' (१९६४) के "पर्बतों के पेड़ों पर.." गीत में कमलजीत और वहीदा रहमान!

"पर्बतों के पेड़ों पर शाम का बसेरा है .."

मोहम्मद रफ़ी और सुमन कल्याणपुर ने गाया यह फ़िल्म 'शगुन' (१९६४) का गीत..
साहिर ने लिखा और पहाड़ी राग में ख़ैयाम ने संगीतबद्ध किया हुआ।

'शगुन' (१९६४) फ़िल्म में कमलजीत और वहीदा रहमान!
इस फ़िल्म का और एक गीत ख़ैयाम जी की पत्नी जगजीत कौर ने गाया जो दिल को छूनेवाला था..
"तुम अपना रंज-ओ-ग़म..
अपनी परेशानी मुझे दे दो.."

अपने भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा वहीदा रहमान की सालगिरह पर आज यह याद आया!

इसकी ख़ासियत यह थी की, इसमें उनके नायक बने कमलजीत याने शशी रेखी बाद में उनके शौहर हुएँ!

किसी ख़ुशी के मौके पर..पति-पत्नी कमलजीत और वहीदा रहमान!
'किस्मत का खेल' (१९५६) और 'सन ऑफ़ इंडिया' (१९६२) जैसी कुछ फिल्मों में नायक रहे कमलजीत ने कुल १३ फिल्मों में काम किया। लेकिन वहीदा के साथ सिर्फ़ 'शगुन' में नायक थे।

अब बीस साल गुज़र गए हैं..कमलजीत जी यह दुनिया छोड़ कर!

और वहीदा रहमान जी की आज ८३ वी सालगिरह हैं!

ख़ैर, मुबारकबाद!!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment