Thursday 8 September 2022

आशा भोसले जी और स्वरसम्राज्ञी लता मंगेशकर जी!
"मन क्यों बहका री बहका आधी रात को"

स्वरसम्राज्ञी लता मंगेशकर जी के साथ आशा भोसले जी ने गाया हुआ यह गीत आज मेरे मन में गूँजा!


वसंत देव जी ने लिखा और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जी ने संगीतबद्ध किया यह गीत 'उत्सव' (१९८४) इस शशी कपूर जी - निर्मित और गिरीश कर्नाड जी निर्देशित फ़िल्म में ख़ूबसूरत रेखा और अनुराधा पटेल पर अशोक मेहता जी ने बड़ी कलात्मकता से फ़िल्माया था।


'उत्सव' (१९८४) फ़िल्म के "मन क्यों बहका.." गाने में अनुराधा पटेल और ख़ूबसूरत रेखा!
इसकी ख़ासियत यह थी की शुरुआत गुनगुनाते लताजी करती हैं और हर पंक्ति का पहला भाग वो गाती हैं, फिर दूसरा भाग आशाजी गाती हैं, जैसे की "मन क्यों बहका." लताजी ने और "बेला - महका" आशा जी ने गाया! यह दो बहनों ने (अपनी-अपनी उम्र का लिहाज़ रखते) गाया हैं इसका एहसास दिलाता हैं!

आज आशाजी के ८९ वे जन्मदिन पर, जब की अब लतादीदी इस दुनिया में नहीं हैं, ऐसे वक़्त मुझे यह याद आया!..इन दोनों ने गाएं चंद गीतों में मुझे यह अभिजात तथा लाजवाब लगता हैं!!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment