Friday 8 January 2021

शबनम बैग, दिलीपकुमार, मनोजकुमार और मैं!




अपने भारतीय सिनेमा के दो बेहतरीन अदाकार..दिलीपकुमार और मीनाकुमारी की ऊपर की क्लासिक इमेज है ज़िया सरहदी की फ़िल्म 'फुटपाथ' (१९५३) से। इसमें कंधे पर बैग लिए दिलीपकुमार ने पत्रकार की भूमिका की थी

हालांकि वह बैग 'फ़िल्मिस्तान' की 'शबनम' (१९४९) से दिलीपकुमार ने शुरू की थी; इसलिए उसी नाम से मशहूर हुई। बादमें पत्रकार उसी शबनम बैग को अपने कंधेपर लटकाएं दिखाई देने लगें।


इससे जुडी और खास बात यह की, 'शबनम' में दिलीपकुमार का नाम 'मनोज' था। अपने जानेमाने अभिनेता-फ़िल्मकार मनोज - कुमार का वह नाम उन्ही से आया। उनका मूल नाम था हरिकिशन गोस्वामी लेकिन उनके दिलीपकुमार चहेते कलाकार थे तो सिनेमा के लिए उन्होंने उनका मशहूर नाम 'मनोज' ही लिया


 
मनोजकुमार की शोहरत देखकर मेरा नाम उन्ही से रखा गया। यह मैंने उनको बताया, तब उन्होंने प्यार से मुझे नज़दीक लिया था!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment