मेरे इस ब्लॉग पर हमारे भारतीय तथा पूरे विश्व सिनेमा की गतिविधियों पर मैं हिंदी में लिख रहा हूँ! इसमें फ़िल्मी हस्तियों पर मेरे लेख तथा नई फिल्मों की समीक्षाएं भी शामिल है! - मनोज कुलकर्णी (पुणे).
Tuesday, 29 December 2020
नवाबी रुतबे के शानदार शख़्सियत थे वे..
उमराव जान से तहज़ीब से इश्क़ फरमाए वे
- मनोज 'मानस रूमानी'
अपने भारतीय सिनेमा के एक लाजवाब अदाकार.. फ़ारूख़ शेख़ इस जहाँ से रुख़सत होकर ७ साल हुएं।
अपनी ख़ूबसूरत अदाकारा.. रेखा की उनके साथ 'उमराव जान' यादगार रही।
नज़ाकत और नफ़ाज़त के लखनऊ में उनका शायराना अंदाज़ का इश्क़ चार दशक से दिलोदिमाग़ पर छाया हैं!
No comments:
Post a Comment