Wednesday 21 February 2024

ब्रॉडकास्ट मीडिया लीजेंड थे अमीन सयानी!


रेडियो जगत के आवाज़ के शहंशाह अमीन सयानी जी की इस जहाँ से रुख़्सत होने की ख़बर से दुख हुआ!


एक ज़माने में 'रेडिओ सीलोन' पर हिंदी फ़िल्म संगीत का 'बिनाका गीतमाला' यह पहला कॉउंटडाउन प्रोग्राम लोकप्रिय करने वाले थे..अमीन सयानी! आवाज़ का खास लहजा और सादरीकरण इससे रेडियो के जरिए वे पूरे दक्षिण एशिया में मशहूर हुए।


फिर ७५ वर्षों से अधिक अपने करियर में उन्होंने ५४,००० से अधिक रेडियो कार्यक्रमों का निर्माण और संचालन किया। दरमियान 'भूत बंगला', 'तीन देवियां' (१९६५) और 'आन बान' (१९७२) जैसी कुछ फिल्मों में भी वे नजर आए।

अमीन सयानी जी को कई पुरस्कार मिले और २००९ में उन्हें 'पद्मश्री' से सम्मानित किया गया था!

याद आ रही हैं उनसे हुई मुलाकात और उन्होंने मेरे 'चित्रसृष्टी' विशेषांक को बारीकी से देखकर की सराहना! (बायीं तरफ तस्वीर)

उन्हें अलविदा!!!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment