मेरे इस ब्लॉग पर हमारे भारतीय तथा पूरे विश्व सिनेमा की गतिविधियों पर मैं हिंदी में लिख रहा हूँ! इसमें फ़िल्मी हस्तियों पर मेरे लेख तथा नई फिल्मों की समीक्षाएं भी शामिल है! - मनोज कुलकर्णी (पुणे).
Thursday, 25 June 2020
दिग्गज संगीतकार मदन मोहन जी!
"नग़्मा-ओ-शेर की सौग़ात किसे पेश करू.."
शायर..साहिर लुधियानवी जी!
ऐसा सवाल साहिर जी हो या कोई और शायर..किसी के मन में तब कभी आया नहीं होगा.. क्योंकि 'ग़ज़ल' के दर्दी मौसिक़ार उनके सामने थे..मदन मोहन जी!
'ग़ज़ल' (१९६४) फ़िल्म में शायरी पेश करती मीना कुमारी!
आज मदन जी के जनमदिन पर उसी 'ग़ज़ल' के अशआऱ हम जैसों के मन में आतें हैं..
No comments:
Post a Comment