Tuesday, 18 September 2018

"है तेरे साथ मेरी वफ़ा 
मैं नहीं तो क्या.. 
ज़िंदा रहेगा प्यार मेरा 
मैं नहीं तो क्या..!"

मरहूम उर्दू शायर कैफ़ी आज़मी जी की 'हिंदुस्तान की कसम' (१९७३) फ़िल्म की यह नज़्म आज याद आयी..
बेटी और मशहूर अभिनेत्री शबाना आज़मी के साथ की उनकी इस दुर्लभ तस्वीर जे लिए!  

आज शबानाजी की सालगिरह हैं..और कैफ़ी साहब का यह जन्मशताब्दी साल हैं!

 मुबारक़बाद..और सलाम!!

- मनोज कुलकर्णी 
 ['चित्रसृष्टी', पुणे]

No comments:

Post a Comment