Friday, 11 October 2024

'मधुशाला' नहीं..!

ऐसा मालूम हुआ था, एक सम्मेलन में ख्यातनाम कवि हरिवंशराय बच्चन जी को पुछा गया, "आप की सर्वोत्तम रचना किसे कहेंगे?"
तब सभी को लगा वे "मधुशाला" बताएँगे!
लेकिन उन्होंने कहाँ, "अमिताभ मेरी सर्वोत्तम रचना हैं!"

पसंदीदा विश्वविख्यात अभिनेते अमिताभ बच्चन जी की आज ८२ वी सालगिरह!
उनसे मिलना, बात करना याद आ रहा हैं!
(यहाँ माता-पिता के साथ उनकी तस्वीर!)

शुभकामनाएं!!

- मनोज कुलकर्णी
(मानस रूमानी)

No comments:

Post a Comment