शुभ दीपावली!
दिये में ज्ञान की लौ जले हर तरफ..
दिल में प्यार की लौ जले हर तरफ!
- मनोज 'मानस रूमानी'
(मनोज कुलकर्णी)
मेरे इस ब्लॉग पर हमारे भारतीय तथा पूरे विश्व सिनेमा की गतिविधियों पर मैं हिंदी में लिख रहा हूँ! इसमें फ़िल्मी हस्तियों पर मेरे लेख तथा नई फिल्मों की समीक्षाएं भी शामिल है! - मनोज कुलकर्णी (पुणे).
आदाब/नमस्कार!
आपको यह जानकारी देते हुए ख़ुशी होती है कि, हाल ही में मुझे 'अंजुमन' की जानिब से (हिंदी-उर्दू काव्य में उत्कृष्टता के लिए) 'शायर-ए-महफ़िल' ख़िताब से नवाज़ा गया!
'अंजुमन'की चौथी वर्षगांठ पर पुणे में आयोजित समारोह में मान्यवर शायर श्री.असलम हसन जी के हाथों से यह पुरस्कार मुझे दिया गया!
इस लिए 'अंजुमन' के अध्यक्ष श्री. महेश बजाज (शायर अंजुम लखनवी) जी का मै शुक्रगुज़ार हूँ!
ऐसा मालूम हुआ था, एक सम्मेलन में ख्यातनाम कवि हरिवंशराय बच्चन जी को पुछा गया, "आप की सर्वोत्तम रचना किसे कहेंगे?"
तब सभी को लगा वे "मधुशाला" बताएँगे!
लेकिन उन्होंने कहाँ, "अमिताभ मेरी सर्वोत्तम रचना हैं!"
पसंदीदा विश्वविख्यात अभिनेते अमिताभ बच्चन जी की आज ८२ वी सालगिरह!
उनसे मिलना, बात करना याद आ रहा हैं!
(यहाँ माता-पिता के साथ उनकी तस्वीर!)
शुभकामनाएं!!
- मनोज कुलकर्णी
(मानस रूमानी)