Sunday, 16 August 2020

मुबारकां पचास!

अपने लोकप्रिय सिनेमा के नवाब सैफ़ अली ख़ान की आज ५० वी सालगिरह!

यूँही अपनी हरफ़नमौला इमेज से परदेपर रूमानी रंग भरते रहो सैफ़!

इस वक़्त याद आती हैं उसके कैरियर के शुरूआती दौर में हुई हमारी मुलाक़ात!
१९९५ में 'सिनेमा के सौ साल' मनाते बम्बई में हुए सेलिब्रेशन का हिस्सा रहे 'सिनेमा सिनेमा' प्रोग्रॅम में हम मिले।

२५ साल पुरानी यह तस्वीर धुंदली सी क्यूँ न हो, लेकिन वो हसीन यादें अब भी ताज़ा हैं।

- मनोज कुलकर्णी

 

No comments:

Post a Comment