Tuesday, 26 March 2019

"एक प्यार का नग़मा है..
मौजों की रवानी है..
ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं..

तेरी मेरी कहानी है.."

पाँच साल हुएं..बेहतरीन अदाकारा नंदाजी हमें छोड़ गयी!
उनपर फिल्माया 'शोर' (१९७२) इस मनोजकुमार साहब की फिल्म का यह गाना देखकर मै हमेशा भावुक होता हूँ!

दिल से जुड़ा यह पसंदीदा गाना कुछ निजी भावनाओं को फिरसे उजाग़र करता हैं!

उन्हें सुमनांजली!!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment