अलविदा मनोजकुमार साहब!
भारत की बात सुनाता हूँ.."
ऐसा कहकर देशभक्तीपर फ़िल्में बनाने और आदर्शवादी किरदार निभाने के लिए मशहूर थे 'भारतकुमार' याने हमारे अज़ीज़ मनोज कुमार साहब! उनके निधन की खबर बहुत दुखदायी हैं।
इस वक्त याद आ रही हैं मैंने उनकी मेरी 'चित्रसृष्टी' के दो विशेषांकों के लिए ली हुई मुलाकातें! मेरा नाम उनके नाम से रखा गया इससे वे ख़ुश हुए थे! उनपर मैंने बहुत लिखा। उनका मुझे मिला स्नेह और प्यार ताउम्र मेरे दिल में रहेगा!
उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि!!
- मनोज कुलकर्णी
No comments:
Post a Comment