Wednesday, 2 April 2025

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा!


अपने भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री श्री. राकेश शर्मा जी को इसी दिन (२ अप्रैल) १९८४ में उनकी अन्तरिक्ष उड़ान के दौरान अपनी तत्कालिन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा जी गांधी ने जब पूछा,  "ऊपर से भारत कैसा दिखता है?" तब राकेश शर्मा जी ने जवाब दिया था "सारे जहाँ से अच्छा!"

उन्हे भारत के सर्वश्रेष्ठ 'अशोक चक्र' से सम्मानित किया गया!!

अब ४० साल हुए इस सुनहरे पल को!

उन्हें सलाम!!

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment