सतीश शाह..अब याद में!
मशहूर फ़िल्म-टीवी एक्टर सतीश शाह जी अचानक इस जहाँ से रुख़सत हुए यह दुख की बात हैं!
'जाने भी दो यारों' (१९८३) जैसी सटायरिकल, 'हातिमताई' (१९८९) जैसी फैंटेसी, 'हम आप के है कौन' (१९९४) जैसी फैमिली ड्रामा ऐसी अलग-अलग जॉनर की हिंदी फिल्मों में और 'गंमत जंमत' (१९८७) जैसी मराठी फिल्मों में उन्होंने अपने किरदार बख़ूबी निभाएँ। तथा 'यह जो हैं ज़िंदगी' (१९८४) और 'साराभाई वर्सेस साराभाई' (२००४) जैसी कॉमेडी टीवी धारावाहिकों में उनकी भूमिकाएं लाजवाब रही और उन्हें अवार्ड्स मिले।
याद आ रहा हैं फ़िल्मी पार्टी में उनसे अच्छा मिलना और बात करना!
उन्हें सुमनांजलि!!
- मनोज कुलकर्णी






