जब भगत सिंह जी की माताजी से मिले मनोज कुमार!
अपने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए भगत सिंह जी, सुखदेव जी और राजगुरु जी इनकी स्मृति को नमन करने का यह दिन!
हर साल इस दिन उन्हें सलाम करते हुए, मुझे उनपर बनी फ़िल्म 'शहीद' (१९६५) याद आती हैं। अब इसे ६० साल हो गए हैं। इसमें मनोज कुमार जी ने भगत सिंह जी का किरदार निभाया था, जो यादगार रहा। उनसे मेरी मुलाकातों में इसके बारें में उन्होंने ख़ूब कहा था!
१९६६ में राष्ट्रीय पुरस्कार से यह फ़िल्म 'शहीद' सम्मानित होते हुए, एक बड़ा सम्मान मनोज कुमार जी और "ऐ वतन हमको तेरी कसम.." जैसे इसके गीत लिखकर संगीतबद्ध करनेवाले प्रेम धवन जी को मिला..वह था भगत सिंह जी की माताजी श्रीमती विद्यावती जी को मिलकर गौरवान्वित होने का!
उसी सुनहरे पल की यह दुर्लभ तस्वीर!!
उन्हें मेरा विनम्रता पूर्वक सलाम!!!
- मनोज कुलकर्णी
('चित्रसृष्टी')
No comments:
Post a Comment