Tuesday, 24 December 2024

मेरे अज़ीज़ शायर तथा गीतकार मरहूम मजरूह सुल्तानपुरी जी को मेरे अज़ीज़ गायक मोहम्मद रफ़ी जी के नाम का जीवन गौरव पुरस्कार प्रदान किया जाएगा इस ख़बर से ख़ुशी हुई!

इन दोनों पर मैंने बहुत लिखा। इस समय रफ़ी जी ने गाए मजरूह जी के गीत मेरे मन में गूँज रहें हैं। "चाहूँगा मैं तुझे.." जैसे 'दोस्ती' पर हो, या "अब क्या मिसाल दूँ मैं तुम्हारे शबाब की.." जैसे रूमानी!

और याद आ रहा हैं एक मुशायरे के बाद मजरूह साहब को मिलने पर उन्होंने मेरे सिर पर रखा हाथ!

इन दोनों को सलाम!!

- मनोज कुलकर्णी (मानस रूमानी)

No comments:

Post a Comment