Sunday, 12 March 2023


अपना ग़म छुपाके ख़ुशियाँ बाँटतें चले गए
बड़े दिल के इंसान की मिसाल देते चले गए

- मनोज 'मानस रूमानी'

(लगभग चार दशक बतौर लेखक, निर्देशक और अभिनेता के रूप में अपने फ़िल्म जगत में ज़िंदादिल शख़्सियत रहें सतीश कौशिक जी का अचानक इस जहाँ को छोड़ जाना दुखद हैं। उन्हें यह सुमनांजलि!)

- मनोज कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment