Monday, 27 May 2024

दीदावर आप ही थे इस गुलिस्ताँ के
ख़ूबसूरत भारत का ख़्वाब संजोये!
हरतरफ़ अब वीरानी सी छायी है..
ज़िंदगियाँ परेशां हैं बेनूर ख़िज़ाँ में!

- मनोज 'मानस रूमानी'

हमारे पहले प्रधानमंत्री 'भारतरत्न' पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को उनके ६० वे स्मृतिदिन पर मेरी यह सुमनांजलि!!

- मनोज कुलकर्णी

Thursday, 23 May 2024

बीस वर्षं पुरानी सुनहरी याद!

हमारा 'इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया' (इफ्फी) २००४ में गोवा में शुरू हुआ! तब वहां के तत्कालीन लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री. मनोहर पर्रिकर द्वारा आयोजित स्नेहभोजन कार्यक्रम में मेरे 'चित्रसृष्टी' रंगीन सिनेमा विशेषांक का विमोचन उनके शुभहस्ते हुआ, तथा उन्होंने उसे सराहा भी! अब गोवा 'इफ्फी' का कायम स्वरूपी स्थल हुआ है, इसमें उनका योगदान बड़ा रहा!

- मनोज कुलकर्णी